परमार ने रखी उठाऊ सिंचाई योजना की नींव

डूहक में विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास, 25 हजार लोगों को मिलेगी सुविधा

कार्यालय संवाददाता-पालमपुर
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलाह हल्के की ग्राम पंचायत डूहक में 102.06 लाख रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना लाहडू भनबार, थाना भनाड, बरसोला लाहडूं, क्यारवां,सुनपुर लाहडू के सुधार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने पांच करोड़ 95 लाख से उठाऊ पेयजल योजना डूहक घनियारा व अन्य 06 योजनाओं के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस योजना के अंतर्गत डूहक पेयजल योजना डूहक घनियारा पर 1.25 करोड़ खर्च होंगे, जिससे क्षेत्र के लगभग 2500 लोग लाभविन्त होंगे। विधानसभा अध्यक्षए विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत डूहक गांव में 40 हजार लीटर का ओवरहैड टैंक बनाया गया है, जिसकी लागत लगभग 15 लाख रुपए है तथा इसे सुचारू रूप से चला दिया गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। श्री परमार ने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार से अधिक लोगों की कोरोना वैक्सिनेशन हो चुकी है। उन्होंने सभी लोगो से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है और सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री विपिन जम्वाल, प्रधान ग्राम पंचायत डूहक अचनी देवी, उपप्रधान ग्राम पंचायत निर्दोष जम्वाल, थुरल जोन प्रभारी देश राज डोगरा, अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी, बीडीओ सिकंदर कुमार, वासुदेव जम्वाल, अनिल जम्वाल, नरिंद्र जम्वाल व हरनाम सिंह राणा सहित विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।