पीएचसी धनेटा में सजा रक्तदान शिविर, 60 यूनिट खून जुटाया

निजी संवाददाता-धनेटा
हिमाचल परिवहन निगम के उपाध्यक्ष एवं नादौन विधानसभा के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के जन्मदिन पर नादौन भाजयुमो मंडल द्वारा धनेटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मेडिकल कालेज हमीरपुर से आठ सदस्यों वाली टीम, जिसमें डाक्टर एवं तकनीकी सहायक सहित धनेटा अस्पताल के डाक्टर विशाल, भाजयुमो अध्यक्ष जतिंद्र जिंदू, महामंत्री अक्षय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजीत ठाकुर, प्रगुन, राहुल, नीरज सहित शिविर में आए सभी लोगों ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर में 60 यूनिट खून एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में पहुंची महिलाओं में भी रक्तदान करने का उत्साह था।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन विजय अग्निहोत्री ने किया, जिसमें उनके साथ नादौन भाजपा मंडल के अध्यक्ष हरदयाल सिंह, समाजसेवी प्रभात चौधरी, सुरिंदर बबली, राज बिज, राजू बिज, नादौन पंचायत समिति के चैयरमेन कमल दत्त, बीडीसी सदस्य सुनील दत्त, पूर्व बीडीसी राज अग्निहोत्री, ग्राम पंचायत धनेटा की प्रधान मधु वाला, उपप्रधान सुनील दत्त, भदरूं पंचायत प्रधान रंजीत गुलेरिया सहित गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर परिवहन निगम के अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने भाजयुमो मंडल नादौन के सभी सदस्यों का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।