राइजिंग स्टार निचार बना क्रिकेट चैंपियन

By: Apr 6th, 2021 12:22 am

फाइनल मुकाबले में एनसीसी बरी की टीम को दी मात, विजेता टीम को 40 हजार के साथ मिली आकर्षक ट्रॉफी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
एनसीसी बरी द्वारा बरी खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने विजेता टीम राइजिंग स्टार निचार की टीम को 40 हजार रुपए की नकद राशि सहित एक आकर्षक ट्रॉफी भेंट की। इसी तरह दूसरे स्थान पर रही एनसीसी बरी की टीम को 20 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी भेंट की गई। इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्थानों से कुल 46 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी जिन का यह अपना पैतृक गांव भी है। इस दौरान श्री नेगी ने खेल प्रेमियों को संबोधित करने के साथ साथ बरी गांव के चंहुमुखी विकास के लिए करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की घोषणा भी की।

इन कार्यो में मुख्यता बरी पंचायत क्षेत्र में इंटरनल दो सड़कों का निर्माण सहित मुख्य सड़क मार्ग को चौड़ा करना तथा कंडे तक रास्ता का निर्माणए कंडे में ऐतिहासिक लेक का फैंसिंग, बरी नाग देवता जी के कैंपस में बैठक स्थल का निर्माण, कम्युनिटी सेंटर का निर्माण सहित बरी गांव के साथ लगते गोटांगरा में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए पर्याप्त धन मुहैया करवाना शामिल है। इस दौरान श्री नेगी ने स्थानीय पांच महिला मंडलों सहित बजंत्री को पांच-पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रधान की। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ पहुंचे किन्नौर जिला परिषद चेयरमैन निहाल चारस सहित पंचायत समिति चेयरमैन निचार ब्लॉक राज वनती,निदेशक बलदेव नेगी, विद्या सागर नेगी, पीडी मेहता सहित देविंद्र हुरूम ने भी समूहित रूप से युवा कल्ब को 30 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान निचार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय नेगी भी मुख्यातिथि के साथ थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App