चयन आयोग की परीक्षाएं टलीं, दो मई तक चार पोस्ट कोड के रिटन एग्जाम स्थगित

By: Apr 21st, 2021 12:08 am

कोरोना के कारण दो मई तक चार पोस्ट कोड के रिटन एग्जाम स्थगित

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी दो संडे को होने वाली चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इसके अलावा टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को भी स्थगित किया है। अभ्यर्थियों को टेस्ट व मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां बाद में दोबारा घोषित की जाएंगी। बता दें कि प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने भी अब कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लिखित परीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी हैं, ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के जरिए संक्रमित न हो सके। ऐसे में आयोग ने 25 अप्रैल को सुबह के सत्र में स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 और शाम के सत्र में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड 886 की परीक्षा स्थगित कर दी है।

 इसके अलावा दो मई को सुबह के सत्र में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870 और शाम के सत्र में जूनियर ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 838 की परीक्षा भी आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी हैं। ऐसे में परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे प्रदेश के हजारों अभ्यार्थियों को जरूर झटका लगा है। परीक्षाएं स्थगित होने से अभ्यार्थियों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। यही नहीं प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर कार्यालय में चल रही अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया गया है। इनमें टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड 793 के पास अभ्यर्थियों को 26 से 29 अप्रैल तक और टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794 के पास अभ्यर्थियों को तीन मई से सात मई तक मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। संबंधित अभ्यर्थी आगामी आदेशों के उपरांत ही 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए कार्यालय आना सुनिचित करें।

25 अप्रैल

  1. स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892
  2. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 886

दो मई

  1. स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870
  2. जूनियर ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 838


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App