खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ काम कर रोमांचित है श्रुति राव

मुंबई — भोजपुरी अभिनेत्री श्रुति राव, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म आशिकी में काम कर रोमांचित है। बाबा मोशन पिकचर्स प्राइवेट लिमिटेड की बैनर से बन रही फिल्म आशिकी की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में जोर शोर से चल रहा है। श्रुति राव और खेसारीलाल यादव के ऊपर एक गाना फिल्माया गया।
इस गाने में श्रुति राव भाग-भाग कर खेसारीलाल यादव को रिझाने के प्रयास कर रही हैं। उन्हें मनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, लेकिन एक बार धोखा खा चुके खेसारीलाल उनसे दूर भाग रहे हैं। यह इस गाने का बेहद रोमांटिक शरारती सीक्वेंस है, जिसको लेकर श्रुति राव बेहद खुश नजर आईं।
श्रुति राव ने कहा कि आशिकी मेरे लिए बेहद इम्पोर्टेंट प्रोजेक्ट है। इसमें मेरी भूमिका बेहद चैलेंजिंग है, क्योंकि मुझे खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ परफॉर्म करना है, लेकिन मैं खेसारीलाल यादव, प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल को थैंक्स कहूंगी, जिन्होंने मुझे बेहद सपोर्ट किया है। आज जिस गाने को शूट किया गया है, वो अमेजिंग हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह गाना खूब पसंद भी आएगा।