मां हाटेश्वरी मंदिर में पसरा सन्नाटा

कोरोना के चलते बहुत कम संख्या में माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

नगर संवाददाता-नेरचौक
जिला मंडी के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ मंदिर मां हाटेश्वरी मंदिर में जहां नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती थी, लेकिन कोरोना के चलते इस वर्ष अष्टमी के दिन श्रद्धालु बहुत कम संख्या में माता के दर्शन करने के लिए आए। मंदिर की पुजारिन उमावती शर्मा का कहना है कि जहां नवरात्र पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन कोरोना के चलते इस वर्ष मंदिरों के कपाट खुले होने के बावजूद बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आए।

उनका कहना है कि मां जल्द से जल्द इस महामारी का नाश करे ताकि पहले की भांति भक्त मंदिरों में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। बता दें कि हर वर्ष चैत्र नवरात्र के दौरान मंडी जिला के समस्त मंदिरों में आस्था का सैलाब रहता था। लेकिन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना ग्रहण आस्था पर भारी पड़ा है। लोग मंदिरों में नाममात्र ही पहुंचे हैं। हालांकि निर्धारित समय सारिणी अनुसार मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है, लेकिन फिर भी काफी कम लोग शिरकत कर रहे हैं। इस बार नवरात्र में समस्त मंदिरों में सन्नाटा रहा है। लोग घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना करने में जुटे हुए हैं।