सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क पहनकर किए दर्शन

मां नयना के दरबार चैत्र नवरात्र की धूम, अष्टमी तक 60 हजार भक्तों ने नवाया शीश

निजी संवाददाता-नयनादेवी
विख्यात तीर्थ स्थल नयनादेवी में चैत्र नवरात्र धूमधाम से चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्र से अष्टमी नवरात्र की शाम तक तक लगभग 60 हजार श्रद्धालु माता के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं है तथा सोशल डिस्टेंसिंग यात्री बनाए हुए हैं और मास्क हर यात्री के चेहरे पर है। मंदिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन चैत्र नवरात्र में 60000 यात्री माता के दरबार में पहुंचे जबकि मंगलवार को अष्टमी होने के कारण भी गत दिनों से कुछ ज्यादा संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करते देखे गए।

मंदिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्र को 939317 रुपए नकद, 24 ग्राम सोना तथा एक एक किलो 316 ग्राम चांदी तथा दूसरे नवरात्र को 701511 रुपए नकद तथा 19 ग्राम 300 मिली ग्राम सोना तथा एक किलो 44 ग्राम चांदी तथा तीसरे नवरात्र के दौरान न्यास को 653795 रुपए नकद दो ग्राम 200 मिली ग्राम सोना तथा 640 ग्राम चांदी, चौथे नवरात्र के दौरान न्यास को 312794 रुपए नकद तथा एक ग्राम 900, मिली ग्राम सोना तथा 570, ग्राम चांदी एवं पांचवें नवरात्र को 359521 रुपए नकद सात ग्राम 600 मिली ग्राम सोना तथा 384 ग्राम चांदी तथा छठें नवरात्र को न्यास को 768631 रुपए नकद तथा 17 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना तथा एक किलो 53 ग्राम चांदी तथा सात युएस, डालर्स, 20 न्यूजीलैंड़ डालर्स 175 युऐई दिराम तथा 21 रयाल कत्तर तथा सातवें नवरात्र को 735102 रुपए नकद 13 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा 823 ग्राम के चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। अब तक न्यास को 4470871 रुपए नकद तथा 086 ग्राम 900 मिली ग्राम सोना तथा पांच किलो 830 ग्राम चांदी एवं तथा सात युएसए डालर्स, 20 न्यूजीलैंड डॉलर्स 175 युएई दिराम तथा 21 रयाल चढ़ावे के रूप प्राप्त हुआ। मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने बताया कि प्रबंध सभी चौकस हैं न्यास हर सुविधा का ध्यान रख रहा है। बिजली पानी तथा सफाई का प्रबंध सराहनीय है। सुरक्षा प्रबंधों पर भी मेला पुलिस अधिकारी अभिमन्यू ने संतोषजनक बताया।