अटल टनल देखने आए बंगलुरू से छात्र

By: Apr 14th, 2021 12:55 am

सुरंग को बताया अजूबा, बीआरओ ने इंजीनियरिंग के छात्रों से साझा की तकनीकी जानकारी

निजी संवाददाता — मनाली
अलायंस यूनिवर्सिटी के कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन बंगलुरू के 15 छात्रों का दल अटल टनल रोहतांग निहारने पहुंचा। छात्रों का यह दल अटल टनल के इंजीनियरिंग के इस अजूबे को जानने वाला पहला दल बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्तूबर को सोलंगनाला में अटल टनल के लोकार्पण के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग के इस अजूबे को समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे। मंगलवार को अलायंस यूनिवर्सिटी के कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के छात्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। डिस्कवर इंडिया होली-डे टुअर के संचालक सुरेश शर्मा ने छात्रों के इस कार्यक्रम को व्यवस्थित किया और सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मंगलवार को इंजीनियरिंग के सभी छात्रों को बीआरओ के इंजीनीयर्ज ने अटल टनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को बीआरओ के हैडक्वार्टर में स्लाइड शो और वीडियो दिखाए। इसके बाद टनल के भीतर निर्माण की सभी जानकारी दी। इंजीनियरिंग के इस अजूबे को देखकर सभी छात्र हैरान थे।

उन्होंने बड़ी गहराई से अटल टनल के निर्माण की जानकारी हासिल की। कोविड के चलते 15 छात्र और दो टीचर ही कोविड टेस्ट करवाकर इस अभियान का हिस्सा बन सके। बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने अटल टनल से रू-ब-रू होने आए पहले इंजीनियरिंग छात्रों के दल का स्वागत किया। उन्होंने भी छात्रों को अटल टनल सुरंग के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआरओ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल का स्वागत करता है। अटल टनल बारे जानकारी लेने आने वाले सभी इंजीनियरिंग के छात्रों का बीआरओ स्वागत करेगा और अटल टनल निर्माण में आने वाली छोटी से छोटी मुश्किल को भी छात्रों के साथ साझा करेगा। अलायन्स यूनिवर्सिटी के कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के एचओडी विपिन प्रसाद ने छात्रों को विस्तृत जानकारी देने के लिए बीआरओ का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App