सनराइज इलेवन शिल्ली टीम ने जीता मैच

निजी संवाददाता — गुशैणी
तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली द्वारा आयोजित शहीद लगन चंद मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्थानीय परवाड़ी गांव के दिव्यांग गुमत राम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। गुमत राम 70 प्रतिशत दिव्यांग हैं, फिर भी यह बैसाखियों के सहारे खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करने पैदल डेढ़ घंटे की ट्रैकिंग करके 8900 फुट की ऊंचाई पर स्थित भिंडी थाच स्टेडियम में पहुंचे। खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति ने गुमत राम का स्वागत किया और इन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

गुमत राम ने अपनी एक महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति शिल्ली को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भेंट की है। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सनराइज इलेवन शिल्ली और कोबरा स्टार इलेवन चिपनी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सनराइज टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित दस ओवर में 82 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य पूरा करने उतरी कोबरा स्टार इलेवन की पूरी टीम 81 रन पर ही ढेर हो गई और इस रोमांचक मुकाबले में सनराइज इलेवन शिल्ली की टीम ने एक रन से मैच जीत लिया। सनराइज टीम की ओर से मोहर सिंह ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों में 22 रन बनाए, वहीं दूसरी ओर कोबरा स्टार की ओर से जय सिंह ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 31 रन बनाए। कोबरा स्टार इलेवन के खिलाड़ी पद्म चौहान को मैन ऑफ दि मैच दिया गया, जिन्होंने दो ओवर में दस रन देकर तीन विकेट झटके।