टेट का शेड्यूल तय, चार जुलाई से एग्जाम, स्कूल शिक्षा बोर्ड का ऐलान, 24 मई से ऑनलाइन करें आवेदन

By: Apr 6th, 2021 12:06 am

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया ऐलान

नगर संवाददाता— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आठ विषयों में जेबीटी, टीजीटी, आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू शामिल हैं। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के तहत चार जुलाई से टेट परीक्षाओं को संचालन करवाया जाएगा। वहीं टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून होगी। 14 से 18 जून तक विलंब फीस 300 रुपए के साथ ऑनलाइन आवेदन होगा। बोर्ड कार्यालय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान कर रहा है। 19 से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी। वहीं अभ्यर्थियों को कैटेगिरी व सब कैटेगिरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है।

अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगिरी व सब कैटेगिरी में शुद्धि करवानी हो, तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटेगिरी व सब कैटेगिरी में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनरल व इसकी अन्य सबकैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए व एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपए है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लिकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने उपरांत डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। उधर, शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों व कोरोना संबंधित सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा।

परीक्षा का शेड्यूल

जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा चार जुलाई को सुबह दस से दोपहर बाद 12:30 बजे तक होगी। शास्त्री विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर दो से सायं 4:30 बजे तक होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल टेट का समय 10 जुलाई सुबह दस से 12:30 बजे व एलटी की टेट दोपहर दो से सांय 4:30 साढ़े चार बजे तक होगी। वहीं टीजीटी आर्ट्स टेट 11 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर बाद 12:30 बजे व टीजीटी मेडिकल टेट दोपहर दो से सायं 4:30 साढ़े चार बजे तक होगी। इसके अलावा पंजाबी विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर बाद 12:30 बजे तक तथा उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर दो से सायं 4:30 बजे तक होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App