भपराल-बणी सड़क की हालत खराब

By: Apr 9th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता-भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले पंचायत भपराल से बणी गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत बहुत दयनीय है। यूथ कांग्रेस महासचिव राहुल ठाकुर ने बताया कि इस मार्ग की सुध न तो स्थानीय पंचायत और न ही विभाग ले रहा है, जिससे आवागमन में बहुत ज्यादा मुश्किलें आ रही हैं। कई जगह तो सड़क का यह हाल है कि लगता ही नहीं कि कभी यहां विभाग द्वारा टायरिंग का काम भी हुआ होगा। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह आंकना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया इस गांव से बहुत सी आबादी अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आती-जाती है, परंतु सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि उस पर सफर कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को तो सफर करना बहुत ही कठिन हो गया है।

राहुल ठाकुर के साथ ग्रामीणों धीरज, अमी चंद, शशि, बुद्धि सिंह, सचिन, कृष्ण सिंह, सुनील राणा, दिनेश, सचिन, विशाल आदि ने बताया कि यदि विभाग व प्रशासन इस मार्ग की सुध नहीं लेता है तो जल्द ही ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और विभागीय अधिकारियों का घेराव भी करने से गुरेज नहीं करेंगे। बीडीसी सदस्य राहुल ठाकुर ने बताया कि इस बात को लेकर विभाग से पहले भी कई बार बात की गई परंतु हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग भराड़ी उपमंडल सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संपर्क मार्ग के लिए विभाग से टेंडर प्रकिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही सड़क पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App