देश के 146 जिलों में हालात चिंताजनक; स्वास्थ्य मंत्रालय बोला, हम सेकेंड वेव में, पांच राज्यों में एक लाख से अधिक केस

By: Apr 22nd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर ताजा हालात की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश के 146 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय हैं। इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश के सभी राज्यों में है। अभी जो एक्टिव केस हैं, वे पिछले साल के एक्टिव के मुकाबले दोगुने हैं। 740 जिलों में से 146 जिलों में 15 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं और यही चिंता का विषय है। इसके अलावा 274 जिलों में से पांच से 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है, 308 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैं। विशेष फोकस इन राज्यों पर है और राज्य के साथ केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है। राजेश भूषण ने कहा कि देश में 22 लाख 30 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, ये दूसरी लहर के बीच सभी राज्यों में हैं।

 कोरोना संक्रमण से मौत 1.17 फीसदी है, रिकवरी रेट 85 फीसदी है। उन्होंने कहा कि हम दूसरी बड़ी लहर का सामना कर रहे हैं। पहली लहर पिछले साल देखी गई थी, जब सर्वाधिक 94 हजार मामले आते थे। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। कोशिश है कि इससे बाहर निकले, जैसे पहली लहर में निकले थे। भूषण ने कहा कि आशा कि एक किरण दिखाई दे रही है कि मृत्यु दर में कमी आ रही है। पांच राज्य ऐसे हैं, जहां 1 लाख से ज्यादा केस हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र में छह लाख 85 हजार, यूपी में दो लाख 23 हजार केस हैं, ये राज्य ऐसे हैं, जिनके साथ मिलकर केंद्र सरकार अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र को देखें तो मार्च के पहले सप्ताह से औसत मामलों में वृद्धि हुई। यूपी में औसत मामले तेजी से बढ़े हैं। मौत की औसत दर भी बढ़ी है। कर्नाटक में हमने देखा कि मार्च के पहले सप्ताह में 450 केस आते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App