किन्नौर में मौसम ने बदली करवट डीसी बोले, एहतियात बरतें लोग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
पिछले दो दिनों से किन्नौर में रुक रुक कर बारिश होने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। मौसम में आई इस परिवर्तन से जहा जिला के माध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों के किसान व बागबानों के लिए इसे अमृतुल्य माना जा रहा है वहीं जिला के निचले क्षेत्रों में इस दिनों सेब की फ्लावरिंग योवन पर होने से इस बारिश का फ्लावरिंग पर विपरीत असर पडऩे के भी आसार देखे जा रहे हैं।

किन्नौर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में आई परिवर्तन से ऊंचे चोटियों पर बर्फ भी पडऩी भी शुरू हो गई है। जिस से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। किन्नौर के पर्यटन स्थल छितकुल, सांगला, रकछम, कुन्नू-चारंग असरंग, नेसांग आदि क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान में दर्ज किया जा रहा है। उधर, उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपील किया कि अनावश्यक रूप से सफर न करें। बारिश होने से पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। हर रोज सब डिवीजन से फीडबैक लिया जा रहा है। अभी तक किसी भी जगाओ से नुकसानी की कोई सूचना नहीं है।