फिर खुला नौकरियों का पिटारा, 10 अप्रैल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, नौ मई आवेदन करने की आखिरी तारीख

By: Apr 9th, 2021 12:06 am

प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 379 पद भरने को जारी की नोटिफिकेशन

प्रदेश के युवा 10 अप्रैल से कमीशन की साइट से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

नौ मई आवेदन करने की आखिरी तारीख

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बीच में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने गुरुवार को 379 पदों को भरने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। युवा 10 अप्रैल 2021 से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की साइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। युवा दिए गए पोस्ट कोड के तहत नौ मई रात 11ः59 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि युवा अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि अंतिम दिनों में साइट पर ज्यादा वर्कलोड बढ़ने से साइट स्लो हो जाती है।

 इसके चलते अभ्यर्थी अंतिम दिनों में चाहकर पर साइट पर आवेदन नहीं कर पाते हैं। इसलिए युवा समय पर ही ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। नोटिफिकेशन के हिसाब से सबसे ज्यादा पद हैल्थ डिपार्टमेंट में ही भरे जाएंगे। 379 पदों में से हैल्थ डिपार्टमेंट में ही 233 पद भरे जाएंगे। इनमें हेल्थ एंड फैमली वेल्फेयर में फार्मासिस्ट (एलोपेथी) के 100 पद, हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर में स्टाफ नर्स के 90 पद,  हिमाचल प्रदेश फायर सर्विसेज में फायरमैन के 43 पद, हेल्थ एंड फैमली वेल्फेयर में मेडिकल लैबोटरी तकनीशियन ग्रेड टू के 29 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 23 पद, क्लर्क के 10 पद और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर सीविल के 10 पद व अन्य पद शामिल हैं।

स्टाफ नर्स

90 पद

हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर(पोस्ट कोड 893)

फार्मासिस्ट एलोपैथी

100 पद

हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर(पोस्ट कोड 894)

बी-कीपर

04 पद

हॉटिकल्चर (पोस्ट कोड 895)

डिवेलपमेंट आफिसर

02 पद

इंडिस्ट्रीज (पोस्ट कोड 896)

मेंटेनेंस सुपरवाइजर

01 पद

फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर (पोस्ट कोड 897)

अकाउंटेंट

02 पद

फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर (पोस्ट कोड 898)

ऑक्शन रिकॉर्डर

06 पद

एग्रिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (पोस्ट कोड 899)

जूनियर इंजीनियर

05 पद (सिविल)

पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (पोस्ट कोड 900)

इलेक्ट्रिशन

02 पद

पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (पोस्ट कोड 901)

साइंटिफिक असिस्टेंट

01 पद

फॉरेंसिज सर्विसेज (पोस्ट कोड 902)

जूनियर आफिस असिस्टेंट

23 पद

विभिन्न विभाग (पोस्ट कोड 903)

लॉ आफिसर

01 पद

(सिर्फ एचआरटीसीकर्मचारियों के लिए) (पोस्ट कोड 904)

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड टू

29 पद

हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (पोस्ट कोड 905)

जूनियर इंजीनियर

06 पद

हिमुडा (पोस्ट कोड 906)

स्टेनो टाइपिस्ट

03 पद

हिमुडा

(पोस्ट कोड 907)

लेबोरेटरी असिस्टेंट

06 पद (स्पोर्ट्स)

हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

(पोस्ट कोड 908)

ओपथाल्मिक आफिसर

02 पद (स्पोर्ट्स)

हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

(पोस्ट कोड 909)

फार्मासिस्ट एलोपैथी

06 पद (स्पोर्ट्स)

हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

(पोस्ट कोड 910)

होस्टल सुपरिटेंडेंट

03 पद

टेक्नीकल एजुकेशन

इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग (पोस्ट कोड 911)

जूनियर इंजीनियर

01 पद

हिमुडा (पोस्ट कोड 912)

जूनियर आफिसर

01 पद

पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (पोस्ट कोड 913)

जूनियर टेक्नीशियन

(टेलर मास्टर)

01 पद

प्रिजन एंड कोरेक्शन सर्विसेज (पोस्ट कोड 914)

अ. सुपरिटेंडेंट जेल

04 पद

प्रिजन एंड कोरेक्शन सर्विसेज (पोस्ट कोड 915)

फायरमैन

43 पद

एचपी फायर सर्विस (पोस्ट कोड 916)

सुपरवाइजर

01 पद

रेवन्यू (डिजास्टर मैनेजमेंट) (पोस्ट कोड 917)

क्लर्क

10 पद

विभिन्न विभाग (पोस्ट कोड 918)

भाषा अध्यापक

09 पद

एलिमेंटरी एजुकेशन (पोस्ट कोड 919)

होस्टल वार्डन

02 पद

पंचायती राज (पोस्ट कोड 920)

प्रेस दफ्तरी

01 पद

प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी (पोस्ट कोड 921)

अकाउंटेंट

01 पद

रेवन्यू (डिजास्टर मैनेजमेंट)(पोस्ट कोड 922)

जूनियर इंजीनियर सिविल

10 पद

जल शक्ति विभाग (पोस्ट कोड 923)

डाटा एंट्री आपरेटर एमर्जेंसी आपरेशन सेंटर

03 पद

रेवन्यू (डिजास्टर मैनेजमेंट) (पोस्ट कोड 924)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App