विकास में नहीं होगा भेदभाव

मोहाली नगर निगम के मेयर सिद्धू बोले, हर वार्ड में समान काम

मोहाली, 23 अप्रैल (निसं)

मोहाली नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू अपने चुनाव के बाद से लगातार मोहाली में विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इसके तहत आज मेयर ने वार्ड नंबर एक (फेज 2) मोहाली में 22 लाख रुपए की लागत से मोहाली के प्रवेश द्वार पर ग्रीन बेल्ट के विकास कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदीए वार्ड नंबर 1 की पार्षद जसप्रीत कौर मोहाली और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा कंवरजोत सिंह मोहाली विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि यह चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट की तरफ से मोहाली का मुख्य द्वार था जो बहुत खराब स्थिति में था। अब इस ग्रीन बेल्ट के चारों ओर एक नई ग्रिल स्थापित की जाएगी। लोगों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा और इस ग्रीन बेल्ट में हरियाली और सुंदरता को बढ़ाया जाएगा और साथ ही बेंच भी लगाए जाएंगे।

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि वार्ड नंबर एक से शुरू हुआ ये विकास कार्य हर वार्ड में पूरी निरंतरता के साथ जारी रहेगा और मोहाली के किसी भी वार्ड में विकास के मामले में भेदभाव नहीं किया जाएगा और धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर मेयर जीती सिद्धू ने यह भी कहा कि कल ही स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आवास मंत्री सुख सरकारिया के साथ एक बैठक में मोहाली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए जारी करने को कहा। इस अवसर पर विक्टर निहोलका, मोहाली नगर निगम एसई संजय कंवर, एक्सईएन राजबीर सिंह, एसडीई संदीप सैनी, जेई पवनप्रीत, श्वेता गोयल, मनजोत भुल्लर, ओंकार कौर, कांता रानी, राजदीप सिंह, परविंदर सिंह, धर्मिंदर सिंह, दलबीर सिंह, रघबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरदीप रंधावा, गुरपाल मदनपुर और अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।