शिमला में टायरिंग का कार्य जोरों पर

नगर निगम पांच करोड़ रुपए 45 के करीब सड़कों की मरम्मत पर करेगा खर्च

नगर संवाददाता — शिमला
नगर निगम शिमला ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम की परिधि में आने वाली सड़कों की टायरिंग का कार्य इन दिनों किया जा रहा है। इस कार्य पर पांच करोड़ की लागत से शहर में 45 के करीब सड़कों की टारिग पर खर्च होगी। पिछले साल कोरोना के चलते टायरिंग का काम नहीं हो पाया था। कई सड़कों और रास्तों की हालत खस्ता हो गई थी। निगम ने इसे देखते हुए मार्च महीने में ही टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर दिया था, ताकि समय पर टायरिंग का काम पूरा किया जा सके। निगम अप्रैल के पहले सप्ताह में ही टारिग शुरू करना चाहता था, लेकिन ठंड के कारण इस काम को शुरू नहीं किया जा सका।

नगर निगम अब जाखू, लांगवुड, ऑकलैंड, पंचायत घर पगोग सड़क, शांकली और मिनी कुफ्टाधार, कैथू में पाइन व्यू से ताराहॉल तक, अनाडेल में चौक से धोबीघाट, समरहिल में एमआइ रूम से गाहन होटल, शिवमंदिर और आंदड़ी सड़कों की टारिग का काम किया जाएगा। शहर में 45 के करीब सड़कों की टारिग की जाएगी। महापौर सत्या कौंडल ने अपने बजट भाषण में भी कहा था कि शहर में सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। पिछले साल कोरोना के चलते सड़कों की टारिग नहीं हो पाई थी। इसलिए पहले उन सड़कों की टायरिंग की जाएगी जिनकी हालत ज्यादा खराब है। इसके अलावा टारिग के अलावा सड़कों पर पैचवर्क भी किया जाएगा।