आज डेविड वॉर्नर को चुनौती देंगे इयोन मॉर्गन, हैदराबाद बनाम कोलकाता आईपीएल मुकाबला रात 7ः30 बजे से

By: Apr 11th, 2021 12:06 am

एजेंसियां— चेन्नई

पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टीम के अंदर उचित संतुलन तैयार करके अपने अभियान का सफल आगाज करने की कोशिश करेगा। केकेआर की अगवाई इस बार सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। मॉर्गन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हं और ऐसे में सभी की निगाहें इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान पर होंगी, जो कि दो बार के आईपीएल चैंपियन को खोयी प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध लगते हैं। केकेआर के पास शुभमन गिल के रूप में शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाज हैं, जो कि तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और अनुभवी कार्तिक के रूप में उसके पास अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं।

 इसके अलावा कप्तान मॉर्गन हैं, जो कि किसी भी तरह की आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, जबकि आंद्रे रसल आक्रामक बल्लेबाजी के पर्याय हैं और किसी भी गेंदबाजी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। वेस्टइंडीज का एक अन्य खिलाड़ी सुनील नारायण भी यूएई में नहीं चल पाया था। केकेआर के पास अब उनके स्थान पर शाकिब अल हसन के रूप में अच्छा विकल्प है। केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में रहस्यमयी स्पिनर भी है। आईपीएल में जिन टीमों के प्रदर्शन में निरंतरता रही है, उनमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स को मजबूती मिली है। वह यार्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। सनराइजर्स के पास अफगानिस्तान का स्पिनर राशिद खान भी है। सनराइजर्स की असली ताकत उसकी सलामी जोड़ी वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो हैं। मध्यक्रम में केन विलियम्सन और मनीष पांडे है। वहीं ऋद्धिमान साहा खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App