कर्फ्यू तोडऩे पर दो केस, नौ गाडिय़ां जब्त

By: Apr 21st, 2021 12:02 am

ज़ीरकपुर, 20 अप्रैल (निसं)

जीरकपुर पुलिस ने रात के कफ्र्यू का उल्लंघन करने के दो मामले दर्ज किए हैं, जबकि नौ वाहनों को जब्त किया गया है। मंगलवार को यहां खुलासा करते हुए कार्यवाहक एसएचओ जीरकपुर भगवंत सिंह रियाद ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार ने पंजाब में नए निर्देश जारी कर धारा 144 लगाने का फैसला किया है। जिस दौरान स्थानीय प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है और इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एकेएस पैलेस के मालिकों के खिलाफ गत सोमवार को सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जबकि नौ वाहनों को कफ्र्यू का उल्लंघन करने के लिए जब्त किया गया था, जबकि दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि एसडीएम डेरा बस्सी की मौजूदगी में रात 9 बजे से 10 बजे के बीच वीआईपी रोड पर एक विशेष नाकाबंदी की जा रही थी, ताकि बिना किसी कारण के बाहर खड़े वाहनों की जांच की जा सके, जिसके दौरान बिना किसी काम के चलने वाले नौ वाहनों को जब्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App