दो टै्रक्टर, एक टिप्पर जब्त

पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन कर रहे वाहनों के चालान कर वसूले 15 हजार
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई जारी है, जिसमें माइनिंग विभाग ने दो दिन में अवैध खनन कर रहे पांच वाहनों का चालान कर 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। माइनिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के दिशा-निर्देश के अनुसार अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार रात्रि के समय जिला खनन अधिकारी ने पांवटा साहिब में स्वयं मोर्चा संभालते हुए टीम के साथ गश्त पर रहे, जिस पर उन्होंने देर रात्रि दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते दबोचा। वहीं, शनिवार को भी माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों और एक टिप्पर को मौके पर दबोचा है।

वहीं दो दिनों में माइनिंग विभाग ने पांच वाहनों से 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। वहीं पांवटा माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा ने बताया कि गिरि नदी और गोजर में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर उनके द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। उधर, जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि पकड़े गए वाहन दोबारा अवैध खनन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।