पुलिस के हथे चढ़ा शातिर चोर

निजी संवाददाता-कुल्लू
गत दो अप्रैल को कुल्लू के रमन आंनद निवासी व्यासा मोड़ सरवरी ने कुल्लू थाने में मामला दर्ज कराया कि इनका ब्यास मोड़ नजदीक तिब्बतियन मार्केट थोक विक्रेता का कारोबार है। पहली अप्रैल को इनकी करीब आठ गाडिय़ां सप्लाई के लिए बाहर गई थीं, जो शाम को वापस इनकी दुकान के पास ब्यास मोड़ पर खड़ी की गई थीं, जिनमें एक गाड़ी ट्रैवलर, जिसमें करीब 53,2827 रुपए का सामान भुुंतर, जरी, कसोल, मणिकर्ण व बरशैणी तक स्पलाई करने गई थी। गाड़ी चालक व उसके साथ सैल मैन गाड़ी के साथ गए थे, जो रात समय करीब साढ़े आठ बजे गाड़ी वापस लेकर ब्यास मोड़ इनकी दुकान के बाहर चौक पर गाड़ी खड़ी करके लॉक कर दी थी और सैल मैन ने रात को बताया कि करीब 300000 रुपए का समान सप्लाई किया गया है और बाकी समान गाड़ी में है। हिसाब करने के बाद समय करीब दस बजे रात अपने कमरा में चले गए।

दो अप्रैल को सुबह समय करीब नौ बजे देखा की ट्रैवलर फोर्स गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी के अंदर रखा करीब दो लाख का सामान चोरी हो गया था। इस मामले पर कुल्लू पुलिस ने पूरी छानबीन करने के बाद चोरी करने वाले उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी राम शरण उर्फ यश (20) पुत्र पुनीत गौड़ निवासी गांव चौकी डोभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक पहले भी कई तरह की चोरी जिला में कर चुका है। पहले भी उक्त युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज है। आरोपी रात को सड़क के किनारे खड़ी गाडिय़ों को खोलकर ले जाता है और किसी दूसरे आदमी को बेच देता है। अगर गाड़ी का तेल खत्म हो जाए तो उसको वहां खड़ा करके दूसरी कोई भी गाड़ी खोल कर अन्य जगह पर ले जाता है। मंदिरों में छोटी- मोटी चोरी करने का भी आदि है।