झरलोग में तीसरे दिन आ रहा पानी

उठाऊ पेयजल योजना द्रूण नगराइयां में 70 फीसदी पानी सूखा, ग्रामीणों में हो रही परेशानी

निजी संवाददाता-लदरौर
ग्राम पंचायत झरलोग के तीन गांवों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। इन गांवों में तीसरे व चौथे दिन पानी की सप्लाई आ रही है वह भी नाममात्र। पेयजल न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। विभाग उठाऊ पेयजल योजना में पर्याप्त पानी न होने का हवाला दे रहा है। गौरतलब है कि सर्दियों में बारिश कम होने का असर इन दिनों पेयजल योजनाओं पर दिखने लगा है। उठाऊ पेयजल योजना द्रूण नगराइयां में 70 फीसदी पानी सूख गया है। इस वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिस कारण ग्रामीणों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। झरलोग पंचायत के तीन गांवों लदरौर कलां, वधवीं, चुड़वान में हाहाकार मचा हुआ है। जल शक्ति विभाग उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाली उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण 1987 में किया गया था और उसके बाद 1988 के आसपास इस पेयजल योजना को शुरू कर दिया गया था।

उस समय इस योजना से लदरौर कलां, वधवीं, चुड़वान के ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती थी और नलों की संख्या लगभग 125 के आसपास थी। सरकार व विभाग ने योजना संवर्धन पर लाखों रुपए खर्च किए हैं। पेयजल योजना की गैलरी के विस्तार भंडारण टैंक के निर्माण के अलावा नई पाइपलाइन बिछाई गई है। इसके बावजूद उठाऊ पेयजल योजना द्रूण नगराइयां लोगों की प्यास बुझाने मेें नाकाम साबित हो रही है। इस योजना से लदरौर कलां, वधवीं, चुड़वान के लोगों के घरों में तीसरे से चौथे दिन पानी आ रहा है। पानी की आपूर्ति कम होने के कारण ग्रामीणों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कनिष्ठ अभियंता आरएस पठानिया ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना द्रूण नगराइयां के जलस्तर में कमी होने से पानी भी कम आ रहा है। इसलिए पानी की उपलब्धता के अनुसार ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिर भी जहां पेयजल की समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।