जो दिलाएगा पुरानी पेंशन,उसे देंगे हम समर्थन

कर्मचारी महासंघ बोला, विधानसभा चुनावों में उसी का दिया जाएगा साथ

निजी संवाददाता-फतेहपुर
न्यू पेंशन स्कीम रिटायर कर्मचारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरिया व अन्य ने बुधवार को रेस्ट हाउस फतेहपुर में कहा कि जो सरकार आगामी 2022 चुनावों से पूर्व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी महासंघ चुनावों में खुलकर उनका समर्थन करेगा। नहीं, तो महासंघ भी अपने प्रत्याशी आगामी विधानसभा चुनावों में उतरता हुआ कांटे की टक्कर देगा। उन्होंने कहा कि महासंघ फतेहपुर में चल रहे अनिश्चियतकालीन धरने का भी खुलकर समर्थन करता है, क्योंकि पूर्व में रहे सांसद डाक्टर राजन सुशांत की अगवाई में चल रहा अनिश्चियतकालीन धरना भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिया जा रहा है।

उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर सरकार न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को राहत नहीं पहुंचाती है, तो उसे भी सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है, वहीं महासंघ के सदस्य सरदारी लाल ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के नेताओं द्वारा आगामी सरकार बनने की सूरत में पुरानी पेंशन बहाली का शगूफा छोड़ा जा रहा है, जो कि किसी के गले नहीं उतर रहा है। अगर सच में कांग्रेसी नेता पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के पक्षधर है, तो पंजाब व राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं, तो वहां पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाकर दिखाएं, तब महासंघ को उन पर विश्वास होगा, वहीं महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं कर सकती, तो देश व समाजहित के लिए 2003 के बाद के विधायकों, मंत्रियों व सांसदों की पेंशन बंद करके दिखाए। उन्हीं के जमा पैसे पर नाममात्र ब्याज थमाकर न्यू पेंशन स्कीम के तहत रिटायर हो रहे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।