मैच जीतते तो तोहफे से कम नहीं था, दिल्ली के खिलाफ मैच गंवाने पर बोले लोकेश राहुल

By: Apr 19th, 2021 5:05 pm

मुंबई — दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यहां रविवार को शानदार मुकाबला हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि मैच जीतना जन्मदिन पर एक तोहफे जैसा होता, इसलिए मैच हारना थोड़ा निराशाजनक है। खैर कोई नहीं हमारे पास काफी मैच हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम मजबूत वापसी करेंगे और कुछ मैच जीतेंगे। राहुल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि अभी ऐसा लग रहा है कि हमने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन मुझे और मयंक को लगा था कि इस विकेट पर 180-190 रन बढिय़ा होंगे। शिखर ने अच्छी बल्लेबाजी की, इसके लिए उन्हें बधाई। जब हम वानखेड़े में खेलते हैं तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण होता है और खासकर जब सामने ऐसे बेहतरीन बल्लेबाज हों तो मुश्किल और बढ़ जाती है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं, क्योंकि मैं हारने वाले टीम की तरफ हूं। हम ऐसी परिस्थितियों में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजों ने गीली गेंद के साथ गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करना हमेशा मुश्किल होता है। मैंने अंपायरों को गेंद को दो बार बदलने के लिए कहा, लेकिन नियम के अनुसार इसकी अनुमति नहीं दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App