बरसात से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा काम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की शिल्ला पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नेडा खड्ड के खारियाड में किसानों की प्रतिवर्ष भूमि कटाव से बर्बाद हो रही कृषि भूमि की शिकायत को लेकर खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब गौरव धीमान ने ब्लॉक के कनिष्ठ अभियंता के साथ नेडा खड्ड का दौरा किया। किसानों की गत दस साल से लगातार बरसात में उपजाऊ जमीन पानी की भेंट चढ़ रही है । जिस पर शिल्ला ग्राम वासियों ने विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान से मदद की गुहार लगाई थी । किसानों की हो रहे भूमि कटाव के मामले को संज्ञान में लेते हुए बीडीओ गौरव धीमान के साथ विभाग के कनिष्ठ अभियंता जोगिंद्र शर्मा ने शिल्ला पंचायत के नेडा खड्ड के साथ लगती जमीन का निरीक्षण किया। यह पहला अवसर बताया जा रहा है कि आजादी के 70 सालों में पहली बार कोई विकास खंड अधिकारी नेडा खड्ड पर खुद पहुंचे है। निरीक्षण में विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यहां पर बरसात के पानी से किसानों की उपजाऊ भूमि में काफी कटाव लग चुका है जिस पर उन्होंने गांव के किसानों को भूमि के कटाव के लिए आश्वासन देते हुए कहा है कि वह किसानों के उपजाऊ जमीन के कटाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । उन्होंने बताया इस बरसात से पहले ही यहां पर मनरेगा के तहत कार्य शुरू किया जाएगा ताकि किसानों की भूमि कटाव को किसी तरह रोका जा सके ।

गौर हो कि शिल्ला पंचायत के नेडा खड्ड की उपजाऊ भूमि में कटाव पिछले दस साल से बरसात के मौसम में होता है जिसको लेकर शिल्ला पंचायत के किसान परेशान थे। बरसातों में किसानों को अपनी भूमि कटाव का फिर से खतरा मंडराता है । स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों यहां होने वाली भूमि कटाव के कारण 70 बीघा से अधिक भूमि पानी के भेंट चढ़ चुकी है। इससे लोगों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी भारी पड़ रहा है। गौर हो कि भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधु राम चौहान भी शिल्ला गांव के निवासी है उन्होंने भी गांव की समस्या को लेकर आश्वासन दिया था कि वह इस समस्याओं को जोरों से उठाएंगे लेकिन अभी वह भी भूमि कटाव की समस्या का समाधान को लेकर नाकाम रहे। इस मौके पर सुरेंद्र चौहान, गुरुदत्त चौहान कपिल चौहान, नाटी स्टार अजय चौहान, रमेश खंडवान, रघुवीर सिंह, सुंदर सिंह, जगदीश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।