कोरोना नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

By: May 11th, 2021 12:12 am

भोरंज में रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने वालों की उमड़ रही भीड़

निजी संवाददाता-भोरंज
उपमंडल भोरंज में रैपिड एंटीजन के दौरान कोविड-19 नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने वालों की इतनी भीड़ उमड़ी रही है कि लोग एक साथ चार से अधिक खड़े हो रहे हैं। भोरंज अस्पताल व प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों की व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। इससे पूर्व रैपिड एंटीजन टेस्ट भोरंज अस्पताल परिसर में होते थे, परंतु अब पुरानी तहसील भवन में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

भोरंज प्रशासन की लापरवाही कहीं अन्य लोगों को भारी न पड़ जाए। एक साथ इकठे हुए लोगों को नियंत्रण करने के लिए भोरंज प्रशासन को सख्ती से निपटना होगा। स्वास्थ्य कर्मचारी दिन-रात कोरोना से निपटने के लिए अपनी सेवाएं देने में जुटे हैं, परंतु कोविड टेस्ट करवाने वाले लोगों को भी चाहिए कि कोविड के नियमों का सही पालन करे, लेकिन नियमों का पालन करता हुआ कोई भी नहीं पाया जा रहा है। प्रशासन को चाहिए कि रैपिड एंटीजन टेस्ट वाले स्थान पर कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस का कर्मचारी तैनात किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App