प्राइमरी स्कलू चंगर में वैक्सीनेशन शुरू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -बिलासपुर
बिलासपुर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर प्राइमरी स्कूल चंगर में वैक्सीनेशन शुरू हो गई है। सुबह दस बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक यहां वैक्सीनेशन की जा रही है। यह वैक्सीनेशन सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक तथा अल्टरनेट रविवार को भी होगी। इसके अलावा शुक्रवार को जिला भर के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि बिलासपुर शहर के लोगों का टीकाकरण प्राइमरी स्कूल चंगर में किया जा रहा है, जबकि नागरिक चिकित्सालयों में हर मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार व अल्टरनेट रविवार को टीके लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को टीके लगाए जाते हैं।

इसके अलावा हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी हर मंगलवार व शुक्रवार को ही टीकाकरण होता है। उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। अब सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण हर बुधवार को होगा। डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि अब पहली अप्रैल 2021 से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है चाहे वो बीमारियों से प्रभावित हो या नहीं सभी का टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक व अल्टरनेट रविवार को भी टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा प्राइमरी स्कूल चंगर में गुरुवार से शुरू किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह दस से शाम साढ़े चार बजे तक वैक्सीनेशन की जा रही है, जबकि सिविल अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह दस से शाम पांच बजे और हैल्थ सब सेंटरों में सुबह दस से शाम तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।