बिलासपुर में कोरोना के 242 नए मामले

By: May 8th, 2021 12:20 am

बिलासपुर। जिला में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 242 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब यह आंकड़ा 6925 तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से लगातार कई मामले एक साथ रहे हैं। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढऩे लगा है। जिसके चलते लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

जिला में कुल 6925 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि कई दिनों से कम ही मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब नए मामले आने लगे हैं। जिसके चलते अब लोगों को और अधिक एहतियात की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 252 लोग संक्रमित हुए हैं। उधर, इस बारे में सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 6925 पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 242 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App