ये कैसा कफ्र्यू… बीज लेने को उमड़ी भीड़

कृषि विक्रय केंद्र भराड़ी में चरी-बाजरे के बीज लेने टूट पड़े लोग, कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां

निजी संवाददाता -भराड़ी
बारिश शुरू होते ही बीज, चरी व बाजरा के बीज लेने के लिए किसान कृषि विक्रय केंद्रों का रूख करने लगे हैं । लेकिन कोरोना नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा। ऐसा ही मामला भराड़ी कृषि विभाग के विक्रय केंद्र पर सामने आया। गुरुवार को कृषि विक्रय केंद्रों पर लोगों की भीड़ ऐसे टूट पड़ी। ऐसा लग रहा था कि एक ही दिन में किसान अपनी खेती बीज लेंगे। बीज के लिए किसानों की भागम-भाग के चलते नियमों का भी ख्याल नहीं रखा गया। एक तरफ वैश्विक महामारी और ऊपर से धारा 144 लगाई गई है लेकिन इसकी अनुपालना सुनिश्चित करवाना पुलिस के लिए भी मुसीबत बन गया है। कई जगहों पर लोग मान ही नहीं रहे। भराड़ी स्थित कृषि विक्रय केंद्र में नजारा कुछ और ही था। जहां सुबह छह बजे से ही लोगों का हुजूम उमडऩा शुरू हो गया था।

एक तरफ तो सरकार द्वारा धारा 144 के चलते पांच लोगों का एक साथ खड़ा होना नियमों का उल्लंघन है वहीं दूसरी तरफ विक्रय केंद्र में लगभग एक समय में सैकड़ों की संख्या में लोग व प्राइवेट वाहन एक साथ खड़े थे। इस दृश्य को देखकर तो कोई भी नहीं बोल सकता है कि प्रदेश में धारा 144 लगी है। किस तरह से संक्रमण की चेन को तोड़ी जाएगी , यह एक गंभीर प्रश्न है। विभाग को बीज वितरण करने के लिए कोई प्लान तैयार कर लेना चाहिए था , जिससे यह अवव्यवस्था न होती। सुबह से कई बार अपनी बारी आने की होड़ में बहस का माहौल भी बन गया था। प्रशासन के साथ साथ लोगों को भी कोरोना के चलते व्यवस्था को बनाने में सहयोग करना चाहिए। लेकिन यहां सब विपरीत था। बाद में यदि कोई बड़ा संक्रमण होता है तो सारा दोषारोपण सरकार व विभाग के खाने में डालने पर जनता थोड़ा भी समय नही लगाएगी। प्रबुद्ध लोगों ने विभाग से इस बीज वितरण के लिए कोई प्लान तैयार करने का आग्रह किया है ताकि नियमों की अवहेलना करने से बचा जा सके।