सैंपल देने के बाद हरिद्वार पहुंचा युवक निकला पॉजिटिव

नादौन के धनेटा में सामने आया वाकया; स्वास्थ्य विभाग हैरान, परिजनों को दी संक्रमित होने की जानकारी

निजी संवाददाता—धनेटा
उपमंडल नादौन के तहत धनेटा क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। विभाग ने जब कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने के उससे संपर्क साधने का प्रयास किया, तो उससे संपर्क नहीं हो सका। विभाग ने उस युवक के परिजनों से संपर्क किया। विभाग यह सुन कर दंग रह गया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति घर पर नहीं है और न ही उसने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी है। बिना सूचना दिए ही व्यक्ति हरिद्वार चला गया, जहां वह एक निजी कंपनी में जॉब करता है।

जानकारी अनुसार धनेटा क्षेत्र का एक 30 वर्षीय युवक जो घर आया हुआ था। उसने सात मई को गलोड़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट आने से पहले ही वह हरिद्वार चला गया। दस मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विभाग ने उसे आइसोलेट करने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करने थे, ताकि कोई और व्यक्ति उसके संपर्क में आकर संक्रमित न हो जाए। इस बारे में हैल्थ सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिस युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका सैंपल सात मई को लिया था, जबकि नौ मई को वह युवक वापस हरिद्वार चला गया है। सोमवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है। जब विभाग ने उनसे फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया कि वह हरिद्वार में पहुंच गया है। वहां वह अपने क्वार्टर में रह रहा है। उसे वहां पर आइसोलेट रहने को कहा गया है। उसके प्राथमिक संपर्क में कौन-कौन आया है इस बारे छानबीन की जा रही है। इस बारे में संबंधित पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।