हमीरपुर में एक बजे तक खुलेंगे बैंक

By: May 11th, 2021 12:10 am

बैंकर्स समिति की बैठक में लिया फैसला, तीन घंटे होगा लेन-देन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी बैंकों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ही लेन-देन का कार्य होगा। बैंक बंद होने का समय दो बजे रहेगा तथा फाइव-डे वीक की व्यवस्था रहेगी। यानी शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। स्थिति की समीक्षा के बाद राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने यह निर्णय लिया है।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि यह व्यवस्था 31 मई तक लागू रहेगी। 31 मई को स्थिति की समीक्षा के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। एसके सिन्हा ने बताया कि सभी बैंक शाखाएं और प्रशासनिक कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही कार्य करेंगे। गंभीर बीमारियों के शिकार तथा दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों, गर्भवती एवं धात्री महिला कर्मचारियों और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को घर से कार्य करने की अनुमति होगी। बैंकों से संबंधित सभी बैठकें व अन्य आयोजन केवल ऑनलाइन ही आयोजित किए जा सकेंगे। बैंक शाखाओं और कार्यालयों में कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने हमीरपुर जिला के सभी बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों तथा आम ग्राहकों से सावधानी बरतने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App