हमीरपुर में 369 लोगों ने दी कोरोना को मात

By: May 15th, 2021 12:22 am

हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी, 3,140 एक्टिव केस

स्टाफ रिपोर्टर- हमीरपुर
जिला में कोविड-19 से संक्रमित 369 और लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें से 357 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना को हराया है। स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी। बुलेटिन के अनुसार जिला में 13 मई, 2021 सायं तक 10,677 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 7,401 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गत दिवस 369 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिनमें से गृह पृथकवास में रहने वाले 357, डीसीएचसी से 11 एवं डीसीसीसी से एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ है। गुरुवार तक तक जिला में 3,140 सक्रिय मामले थे जिनमें से 2,994 लोग गृह पृथकवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। गृह पृथकवास में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। चिकित्सा अधिकारी एवं निगरानी अधिकारी पृथकवास में घर पर ही रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों से लगातार संपर्क बना रहे हैं। उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी इन लोगों से मिलने के लिए स्वयं फील्ड में जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग एक हजार नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गृह पृथकवास में रहने वाले लोगों का नियमित फॉलोअप लिया जा रहा है। एक डीसीएचसीए दो डीसीसीसी सहित मेडिकल कालेज में भी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App