वीकेंड कफ्र्यू में 109 के चालान, चंडीगढ़ में कोविड-19 गाइडलाइन तोडऩे पर 116 राउंडअप

By: May 4th, 2021 12:05 am

चंडीगढ़, 2 मई (निजी संवाददाता)

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन व नाइट कफ्र्यू में पुलिस ने अलग-अलग जगह पर कोविड-19 गाइड लाइन को तोडऩे वाले 109 लोगों का चालान किया है। इस दौरान 116 लोगों को पुलिस ने राउंडअप भी किया है। हालांकि, सभी राउंडअप लोगों को थाने से चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने धारा-188 के तहत नौ केस दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। फिर सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक तरफ प्रशासन लगातार नियमों में फेरबदल कर रहा है। कभी लॉकडाउन, कभी नाइट कफ्र्यू और अब भी वीकेंड कफ्र्यू लागू किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ लोग मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। हर बार नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस गिरफ्तार करने के साथ चालान कर रही है।

किस मामले में कितने चालान
बिना मास्क – 08
शारीरिक दूरी – 78
सार्वजनिक स्थान पर थूकना- 23
कुल राउंडअप लोगों की संख्या – 116
ट्रैफिक नियम तोडऩे पर – 21 चालान
कुल नौ केस दर्ज कर 11 गिरफ्तार


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App