कोलंबिया में प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित 17 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

By: May 4th, 2021 4:01 pm

मेक्सिको सिटी — कोलंबिया में कर सुधार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी समेत 17 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गण्। ला एफएम रेडियो ने लोकपाल कार्यालय के हवाले से सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ट्रेड यूनियनों का कहना है कि प्रस्तावित सुधार से कम से कम 10.5 लाख श्रमिकों को नए करों का भुगतान करना पड़ेगा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार गत बुधवार से चल रहे प्रदर्शनों के दौरान अब तक कुल 431 लोगों को हिरासत में लिया गया है। रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो अपोंटे ने बताया कि देश भर में नागरिकों के साथ ही 94 बैंकों, 254 स्टोर, दो नगरपालिका प्रशासन कार्यालयों और 64 पुलिस स्टेशनों में हिंसा की घटनाओं की रिपोर्टें मिली है।

उन्होंने कहा कि सेना रविवार से नागरिकों की सुरक्षा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और परिवहन और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दंगो से प्रभावित कुछ शहरों को सहायता प्रदान कर रही है। इस बीच राष्ट्रपति इवान डुक ने वित्त मंत्रालय को कर सुधार के मसौदे में संशोधन के आदेश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App