मोहाली में 1942 मरीज ठीक, जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 661, दस की मौत

मोहाली, 14 मई (नीलम ठाकुर)

कोविड .19 के कुल 59524 सकारात्मक मामले जिले में प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 47870 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10914 मामले सक्रिय हैं, जबकि 740 मरीजों की मौत हो चुकी है। उपायुक्त गिरीश दयालन ने कोविड के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा कि जिले में शुक्रवार को कोविड.19 के 1942 मरीज ठीक हो चुके हैं और 661 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और कोविड के 10 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आज पहचाने गए नए पॉजिटिव मामलों में से 96 मामले डेराबस्सी और उसके आसपास के क्षेत्रों से, 82 मामले ढकौली और उसके आसपास के क्षेत्रों से, 21 मामले लालड़ू और उसके आसपास के क्षेत्रोंए बूथगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों से हैं। 20 मामले आसपास के क्षेत्रों से हैं। घडूयां और आसपास के क्षेत्रों से 49 मामले, खरड़ और आसपास के क्षेत्रों से 138 मामले, कुराली और उसके आसपास के क्षेत्रों से 22 मामले, बनूड़ और आसपास के क्षेत्रों से 13 मामले क्षेत्रों से, 220 मामले मोहाली और आसपास के क्षेत्रों से हैं।

छात्रा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

चंडीगढ़। देशभर में आज से 18़ से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए शुक्रवार से टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रशासन द्वारा निर्धारित 10 स्थलों पर स्लॉट के अनुसार टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। इसी के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अपूर्वा ने भी मनीमाजरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी में टीकाकरण करवाया। अपूर्वा ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में शुरू हुए टीकाकरण के पहले ही स्लॉट में उनका नंबर आ जाने वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वे भी जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं और कोरोना जैसी घातक बीमारी को जड़ से मिटा देने में सरकार का सहयोग करें।