सिरमौर जिला में एक दिन में 247 ने हराया कोरोना

By: May 8th, 2021 12:21 am

जिला में 285 नए मरीज; छह और रोगियों ने तोड़ा दम, 2923 एक्टिव मामले, डीसी ने लोगों से की अपील, सरकार के रूल्ज करें फॉलो

सूरत पुंडीर – नाहन
सिरमौर जिला में कोरोना के संक्रमण को लेकर हालत चिंताजनक हो गई है। भले ही हिमाचल सरकार द्वारा कोरोना कफ्र्यू प्रदेश भर में लागू कर दिया गया है, परंतु पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तराखंड से सटे जिला सिरमौर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर से जिला सिरमौर में कोरोना के मामले में चिंता की खबर आई है। जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है जो बेहद ही चिंता की खबर है तो वहीं एक दिन में कोरोना को जिला में 247 ने मात दी है। जिला के पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को जहां चार लोगों की मौत हुई है तो वहीं नाहन शहर में भी एक नामी होटल व्यवसायी का कोरोना से निधन हो गया है।

इसके अलावा विकास खंड राजगढ़ के नेहरपाब गांव में एक 76 वर्षीय महिला का कोरोना संक्रमण से निधन हुआ है। सिरमौर जिला में शुक्रवार को 811 सैंपल जिला के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग को लेकर लिए गए थे। इनमें से दो चरणों में रिपोर्ट जारी की गई। पहले चरण में 281 सैंपल कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे, जिनमें से नाहन उपमंडल से 68, संगड़ाह उपमंडल से एक, पच्छाद उपमंडल से 35, जबकि पांवटा उपमंडल से 157 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित आए हैं। इसके अलावा राजगढ़ उपमंडल से 18 लोग, जबकि शिलाई उपमंडल से भी तीन व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। दूसरे चरण में जारी मीडिया बुलेटिन में चार लोग फिर से कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा शुक्रवार को कुल 285 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। जिला सिरमौर की यदि कोरोना की शुक्रवार शाम सात बजे तक की बुलेटिन की बात की जाए तो जिला में 9467 लोग ऐसे हैं जो अब तक कोरोना के संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6452 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिला में शुक्रवार शाम सात बजे तक की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2923 हो चुका है। इसके अलावा जिला सिरमौर में शुक्रवार शाम तक कोरोना से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी केे मुताबिक सिरमौर जिला में शुक्रवार को जिन छह लोगों की मौत कोरोना से हुई है उससे जिला सिरमौर के लोग वास्तव में चिंता में आ गए हैं। उधर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने जिला सिरमौर के लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा जो कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है उसमें जिला के लोग पूरी तरह से सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में जिला सिरमौर के लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में कोरोना कफ्र्यू के साथ-साथ धारा 144 लागू है ऐसे में लोग अनावश्यक रूप से एक स्थान पर एकत्रित न हो। साथ ही आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें तथा मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ-साथ बार-बार हाथ धोएं तथा सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App