कोरोना के 430 नए मामले, 9 ने तोड़ा दम

जिला में संक्रमण का कहर जारी, सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने की नए मामलों की पुष्टि

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
मंडी जिला में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। बुधवार को जिला में 430 नए मामले आए हैं, जबकि नेरचौक मेडिकल कालेज व होम आइसोलेशन में नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें छह मंडी व तीन बिलासपुर जिला के रहने वाले थे। मंडी शहर के थनेहड़ा मोहल्ले के 75 वर्षीय व्यक्ति व करसोग के बड़ामांहु की 78 साल की महिला की होम आइसोलेशन में मौत हो गई। बिलासपुर जिला के घुमारवीं के रहने वाले 39 व लाहोट के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसी उपमंडल की 61 वर्षीय महिला की नेरचौक मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई। सदर हलके के अलाथू की 87 वर्षीय, सुंदरनगर के हरिपुर की 75 वर्षीय व बल्ह हलके के खियुरी की 43 साल की महिला की मौत हुई है। सुंदरनगर उपमंडल के भोजपुर, शीश महल, खरीहड़ी, कांगू, भड़ोह, चमुखा, जुगाहण, चत्तरोखड़ी, पलोहटा, जड़ोल, चिनार होटल, सलाबकोट, बीणा, डोढंवा, छात्तर, आंबेडकर नगर, एमएलएसएम कॉलेज की एक छात्रा समेत 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बल्ह उपमंडल के ट्रोह, ढाबण, गुरुकोठ, जखेडू में चार, गोहर उपमंडल के परवाड़ा, गोहर, बस्सी, कांढा में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जोगिंद्रनगर के मझारनु, हराबाग, ढेलू, चौंतड़ा, नेर, झलवान, कुंड, भडयाडा में कोरोना संक्रमण के 45 मामले आए हैं। वहीं, डा. देवेंद्र शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी ने बताया कि जिला में बुधवार को कोरोना के 430 मामले आए हैं। नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन लोग बिलासपुर के हैं।

चिम्हणु में दो कोरोना पॉजिटिव
लांगणा। बुधवार को रैपिड एंटीजन के तहत पीएचसी लांगणा में कुल 6 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें चिम्हणु गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति और 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये दोनों कुछ दिन पहले ही दिल्ली से घर लौटे थे, जिसके बाद एहियात के तौर पर कोरोना का टेस्ट किया गया। जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा पॉजिटिव आए लोगों को 17 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया गया है तथा अन्य 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।