600 परिवार हो रहे परेशान

रोनहाट के लोगों ने बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

टीकाराम-हरिपुरधार
विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने सवालिया निशान साधते हुए आरोप जड़े हैं कि आखिरकार विद्युत उपमंडल पनोग रोनहाट क्षेत्र से बिजली क्यों गायब करता है। रोनहाट क्षेत्र से विद्युत उपमंडल पनोग बार-बार बिजली गायब कर रहा है और ग्रामीणों को अंधेरे में रखने के लिए मजबूर कर रहा है। शायद लगता है कि बोर्ड किसी बड़े आंदोलन की प्रतीक्षा कर रहा है। रोनहाट क्षेत्र के साथ लगती पंचायत अजरोली, कोटीबौंच, लाणी बोराड़ व मेन बाजार रोनहाट से बिजली का गायब रहना बोर्ड के लिए बड़े शर्म का विषय है। यहां पर लगभग 600 परिवार बीते कई समय से ऐसे परेशानी को झेलने में विवश हैं। यहां पर शाम के समय व कभी पूरे दिन भर बिजली गायब रहती है, जिससे लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करने में मजबूर होना पड़ रहा है।

एक ओर जहां लोगों के बिजली से चलते उपकरण फ्रिज, पंखे, गीजर, मंदानी, टीवी, मोबाइल आदि शोपीस बनकर रह जाते हैं। वहीं शाम के समय लोगों को घर में अंधेरे से छुटकारा पाने के लिए मोमबत्तियों को जलाने का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कभी भी हल्की-फुल्की बारिश हो जाए तो विद्युत उपमंडल पनोग बिजली को कई घंटों के लिए गायब कर देता है। उधर, इस संबंध में विद्युत मंडल राजगढ़ के अधिशाषी अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि पनोग में 33 केवी का कार्य प्रगति पर है। बावजूद इसके वहां पर समस्या का समाधान होगा। (एचडीएम)