जिला सोलन में कोरोना के 669 नए मामले

By: May 5th, 2021 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
जिला में एक बार फिर कोरोना का बड़ा हमला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला में कुल 669 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह अभी तक पिछले एक हफ्ते में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इतना ही नहीं जिला में आठ लोगों को कोरोना के चलते जीवन से हाथ धोना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के चलते जिला की तीन पुरुषों व तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इन मौत को मिलाकर अब तक जिला में कोरोना ने 124 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जिला में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

गुरुवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 669 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 1637 सैंपल एकत्र किए थे, जिसमें सीआरआई कसौली 746 सैंपल भेजे गए थे और 891 रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 669 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जबकि 968 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में कुल 2709 अभी भी एक्टिव हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App