मरीजों को पिलाया जाएगा आयुष काढ़ा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
आयुष विभाग द्वारा कोरोना से लडऩे के लिए कोविड पोजिटिव बीमारों को इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ पिलाया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि तुलसी, शुंठी, दालचीनी व कृष्ण मरिच से बना यह काढ़ा श्वांस संस्थान पर कार्यकारी है। कोरोना प्रथम लहर में जिला भर में बीमारों को आयुष क्वाथ सहित आयुष किट दिए गए थे जिसका प्रभावी परिणाम देखते हुए जिला प्रशासन ने पुन: काढ़ा वितरित करने के निर्देश दिए।

इस हेतु आयुष विभाग के एसडीएमओ सूरजपुर डा. राजन सिंह ने डीसीएचसी सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब के डा. राघव व डा. अमिताभ जैन को काढ़े सुपुर्द किए, साथ ही हाल ही में कोविड हैल्थ सेंटर बनाए गए जुनेजा हॉस्पिटल सूरजपुर के प्रबंधक बीडी त्यागी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल व पीआरओ रविंद्र को बीमारों के लिए काढ़े भेट किए, इसके अतिरिक्त आयुर्वेद हॉस्पिटल पांवटा साहिब के इंचार्ज डा. प्रभाकर मिश्रा को भी मरीजों को काढ़ा पिलाने के लिए आयुष क्वाथ दिए गए। आयुष विभाग द्वारा क्वाथ बनाने के लिए फार्मासिष्ट की तैनाती भी कर दी गई है।