बिलासपुर में सुबह दस से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

By: May 11th, 2021 12:11 am

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
अग्रणी जिला प्रबंधक एके गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोडऩे के लिए 31 मई तक प्रत्येक शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 11 मई से 31 मई तक राज्य में सभी बैंक शाखाओं के लिए सार्वजनिक लेन-देन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोहपर एक बजे तक होगा जबकि बैकिंग घंटे 10 से दो बजे तक होंगे।

उन्होंने बताया कि सदस्य बैकों द्वारा शाखाओं, एटीएम, बीसी के साथ और अन्य आवश्यक सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए सहज बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिसमें नकद, जमा और निकासी, चेक की समाशोधन, आरटीजीएस, एनईएफटी, सरकारी लेन-देन और शाखा बैंक अन्य सेवाएं प्रदान कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि एटीएम में नकदी की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि निर्बाध सेवाओं को प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि बायोमीट्रिक तकनीक का उपयोग 31 मई तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को कोई भी सेवा प्रदान नहीं की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App