बीबीएमबी प्लांट ट्रायल पर चालू, 24 घंटे ठीक से चला, तो शुरू करेंगे ऑक्सीजन उत्पादन

By: May 11th, 2021 12:06 am

मुख्य अभियंता बोले; 24 घंटे ठीक से चला, तो शुरू करेंगे ऑक्सीजन उत्पादन

निजी संवाददाता — नंगल

सेना के जवानों व बीबीएमबी के कर्मचरियों व अधिकारियों की कड़ी मेहनत रंग लाती नजर आ रही है। बीबीएमबी की नंगल वर्कशॉप में बीते लगभग 11 वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन के जिस प्लांट को बीते 15 दिनों से बीबीएमबी के अधिकारी, कर्मचारी व सेना के जवाने चलाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे थे, वह मेहनत रंग लाई है और सोमवार को बीबीएमबी के मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह, उपमुख्य अभियंता कमलजीत सिंह, केके कचौरिया व गुरविंद्र सिंह की उपस्थिति में बीबीएमबी के कर्मचारियों व सेना के जवानों द्वारा इस प्लांट को चलाया गया।

 अधिकारियों की मानें तो इस प्लांट को चलाने से पहले कई ट्रायल किए जा चुके थे और सोमवार को फाइनल ट्रायल के तौर पर इसे पूरे 24 घंटे चला कर रखा जाएगा और अगर यह प्लांट 24 घंटे सफलतापूवर्क चल निकला, तो फिर यहां ऑक्सीजन उत्पादन का काम शुरू होगा। इस मौके पर बीबीएमबी के मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह ने कहा कि केंद्रीय पॉवर मिनस्टरी से लेकर पंजाब सरकार, विधानसभा अध्यक्ष, डीसी रूपनगर की दिशानिर्देशों के तहत 2011 से बंद पड़े इस ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू करने का प्रयास शुरू किया था, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत तक सफलता प्राप्त हो चुकी है। बस सोमवार से इसे 24 घंटे तक चालू घंटे ट्रायल के तौर पर चलाया गया है और अगर यह 24 घंटे लगातार चल गया तो ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का काम शुरू होगा जिससे जिला रूपनगर में ऑक्सीजन की कमर पूरी तरह दूर हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App