एनएसएस एजेंडा पर मंथन

By: May 5th, 2021 12:55 am

बैठक में 70 सरकारी-चार स्वचालित इकाइयों ने लिया हिस्सा

निजी संवाददाता-भोटा

जिला हमीरपुर के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों की सत्र 2021-22 की वार्षिक बैठक वर्चुअल तरीके से मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एनएसएस के प्रदेश समन्वयक दिलीप ठाकुर ने की। दिलीप ठाकुर ने 20 बिंदुओं पर आधारित एनएसएस एजेंडा पर चर्चा की, जिसमें वार्षिक योजना, स्वयंसेवियों का पंजीकरण, विशेष शिविर एवं नियमित गतिविधियां, वार्षिक लेखा रिपोर्ट, कार्यक्रम अधिकारियों की नियुक्ति, स्वयंसेवियों द्वारा पौधारोपण, परेड शिविरों में भागीदारी आदि मुख्य बिंदु रहे। इस बैठक में प्रदेश एनएसएस अधिकारी डा. एचएल शर्मा, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से डाक्टर जय भगवान, एनएसएस के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. राम गोपाल शर्मा, उत्तर भारत के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से डाक्टर रविंद्र पाल, हिमाचल के स्कूलों में एनएसएस के जन्मदाता कहे जाने वाले प्रो. केएस धीर, रिटायर्ड प्रधानाचार्य मोहन सिंह डोगरा, बतौर पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य हिम अकाडमी विकासनगर हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू रतन चंद्र जरयाल उपस्थित रहे। एनएसएस जिला समन्वयक चंद्र रेखा ने बताया कि बैठक में कोरोना महामारी के कठिन समय में एनएसएस द्वारा की जा रही गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कोरोना महामारी के इस संकटकाल में कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक किस प्रकार अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए समाज में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इस बैठक में 70 सरकारी एवं चार स्वचालित एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App