कोविड केंद्रों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, कोविड संबंधी बुलेटिन किया जाए जारी

By: May 7th, 2021 12:04 am

चंडीगढ़, 5 मई (निसं)

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भयंकर रूप के लिए सरकार की नीतियों को दोषी करार देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के पास कोरोना के नए वर्जन के भारत में फैलने की पर्याप्त सूचना व इसे रोकने की तैयारी के लिए पर्याप्त समय होने के बावजूद आज न तो अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है और न ही इलाज को आवश्यक दवाइयां। यहां सब अव्यवस्था की भेंट चढ़ा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री प्रदेश में सब कुछ सामान्य होने की बात करते हैं। इस महामारी से तभी निपटा जा सकेगा, जब हम सब मिल कर सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सोशल मीडिया पर इनकी रिपोर्टिंग हो, ताकि जनता में डर का माहौल समाप्त हो और मरीजों का आत्मबल बढ़े। प्रत्येक जिला में हररोज शाम को सीएमओ द्वारा कोविड संबंधी बुलेटिन जारी किया जाए। निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में बदलने संबंधी लाइसेंस दिए जाएं। ऐसा करके ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App