ईएसआई हॉस्पिटल किया टेकओवर, चंडीगढ़ प्रशासन के आग्रह पर केंद्र ने दी मंजूरी, पीडि़त बच्चों का होगा इलाज

By: May 14th, 2021 12:05 am

चंडीगढ़ प्रशासन के आग्रह पर केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, कोविड-19 पीडि़त बच्चों का होगा इलाज

चंडीगढ़, 12 मई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ प्रशासन के आग्रह पर केंद्र सरकार ने ईएसआई हॉस्पिटल को उन्हें सौंपने की मंजूरी दे दी है। यह हॉस्पिटल अब यूटी प्रशासन में टेकओवर कर लिया है। इस हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक विंग होने की वजह से यहां पर कोविड.19 बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए रखा जाएगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट युवाओं को भी संक्रमित कर रहा है इसको देखते हुए उन्होंने प्रशासन को ऐसे एक्सक्लूसिव वार्ड को चिन्हित करने के आदेश दिए थे जहां युवाओं का इलाज हो सके। ईएसआई हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक विंग है अब इसका इस्तेमाल इन युवाओं को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए किया जाएगा।

प्रशासक बदनोर ने ईएसआइ हॉस्पिटल को उन्हें सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया है। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए यूटी प्रशासन ने सभी प्राइवेट वेंडर को जीएमसीएच 32 को दिए जाने वाले रेट पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के आदेश दिए थे इसके तहत डीटाइप सिलेंडर 295 रुपये और बी टाइप सिलेंडर 175 रुपये में रिफिल करना होगा इससे अधिक कोई रिफिलिंग के पैसे चार्ज करता है तो उस पर पेनडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं प्रशासन ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चीफ इंजीनियर राजीव सिंगला को सभी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से उत्पन्न होने वाली ऑक्सीजन का चंडीगढ़ के स्वास्थ्य संस्थानों में ही इस्तेमाल हो यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं साथ ही उनके जिम्मेदारी है भी होगी कि जो रेट प्रशासन ने तय कर रखे हैं उसी में ही प्राइवेट वेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करके दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App