खन्ना की गलियों से गुजरना चैलेंज, गुरु तेग बहादुर नगर में सीवरेज के ओवरफ्लो से चारों ओर कीचड़ ही कीचड़

By: May 15th, 2021 12:06 am

खन्ना, 14 मई (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

रेलवे लाइन पार इलाके गुरु तेग बहादुर नगर की गलियों में सीवरेज के ओवर फ्लो से लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। बता दें कि सीवरेज पाइप डालने को यहां जो खुदाई की गई थी, उसका मलबा भी यहीं पड़ा हुआ है, जिससे गलियों की हालत और खराब हो गई है। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वार्ड नंबर पांच की महिला काउंसलर रीटा रानी का कहना है कि सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से एक या 2 मजदूर लगाकर इतना बड़ा काम करवाया जा रहा है। सिर्फ जेसीबी मशीन से रात के समय खुदाई करके पूरा मैटीरियल भी नहीं डाला जाता और पाइप डाल दिए जाते हैं। चैंबर का काम हो या अन्य, हर काम में ठेकेदार द्वारा घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल करके सरकार को चूना लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस सारे काम की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। चारों ओर कीचड़ और सीवरेज के बदबूदार खड़े गंदे पानी से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियों के फैलने का ख़तरा बना हुआ है। न कहीं एंबुलेंस आ सकती है और न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने-जाने को कोई रास्ता बचा है, अगर कोई भयंकर हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। बता दें कि ललहेड़ी रोड रेलवे लाइन पार सीवरेज बोर्ड द्वारा सीवरेज के ठेकेदार द्वारा पाइप तो डाल दिए गए, परंतु खुदाई के समय जो महीनों पहले मलबा निकाला गया, वह गलियों में वैसे का वैसे ही बिखरा पड़ा है, जिस कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गलियों में कीचड़, दलदल , फिसलन के कारण लोगों का पैदल तक चलना तक मुश्किल है। लोगों में सीवरेज बोर्ड व सीवरेज ठेकेदार व नगर काउंसिल, प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App