कोरोना संक्रमितों ने साफ किए टायलट

By: May 5th, 2021 12:40 am

नगर संवाददाता- ऊना

ऊना के मेकशिफ्ट अस्पताल डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर पालकवाह में कोरोना संक्रमितों ने शानदार मिसाल पेश करते हुए अस्पताल के वार्ड व टॉयलेट्स की साफ-सफाई का जिम्मा स्वयं उठाने का निर्णय लिया है।अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 19 कोरोना संक्रमित यहां कोरोना से लड़ाई लड़ रहे है, वहीं समाज को भी एक सकारात्मक संदेश दे रहे है। इस काम मे उन्हें अस्पताल में स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।अस्पताल में तैनात डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मचारी लगातार कोरोना संक्रमितों की हौंसला अफजाई कर रहे है। वहीं, कोरोना पीडि़त भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। हिमोत्कर्ष परिषद व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से जुड़े रेलवे इंजीनियर एसके शर्मा ने इस अभियान की शुरुआत की व सभी को साथ लेकर अनूठा उदाहरण पेश किया है।

इन्होंने चार्ट पेपर व स्केच पेन मंगवा कर स्वयं अपने हाथों से वार्ड को साफ रखने का संकल्प, कोविड रोगियों के लिए सफाई के निर्देश व सभी मे सकारात्मकता बनाए रखने के संदेश भी लिखे है,जिन्हें वार्ड में उचित स्थान पर लगाया गया है। अस्पताल में तैनात डा. संजीव ने कहा कि सभी रोगियों का व्यवहार बहुत सहयोगात्मक है। इससे पूरे वार्ड में सकारात्मक माहौल बना है, जिससे रोगियों को बीमारी से लडऩे में भी ऊर्जा मिली है। रेलवे इंजीनियर एसके शर्मा ने कहा कि वह परिवार के अन्य सदस्यों सहित कोरोना संक्रमित हो गए थे, तथा उन्हें अधिक समस्या होने पर पहले हरोली व इसक बाद पालकवाह कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था। जहां पर चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मचारियों ने हमारे उपचार, देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि हमने अपने वार्ड, शौचालयों की साफ-सफाई का काम स्वयं करने का निर्णय लिया। इस कोविड वाड्र्स में सफाई कर्मियों पर पड़ रहे बोझ को हम कुछ हल्का कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित सभी व्यक्ति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए एक-दूसरे की सहायता करें व प्रशासन को कोरोना की लड़ाई में अपनी मदद दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App