कोरोना का कहर, अंब चिंतपूर्णी में 48 पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर- अंब

कोरोना महामारी की चपेट में अंब के लोगों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिताएं बढा दी है। लगातार आरटीपीएस व रैपिड टेस्ट के दौरान 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है। मंगलवार को रेपिट टेस्ट की ही बात की जाए तो अंब में 35 व चिंतपूर्णी में 13 लोग संक्रमित पाए गए है। अभी आरटीपीएस की रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दे कि विवाह, शादियों व अन्य समारोह में दूसरे राज्यों के लोगों के शामिल होने के बाद उपमंडल अंब के लोग उनके संपर्क में आने से बीमारी से ग्रस्त होने लग पड़े है। कोरोना के पहले स्लैप में प्रशासन की कठोरता के कारण कोविड 19 नियमों की पालना से कोरोना महामारी को फैलने से काफी हद तक विभाग कामयाब रहा था। लेकिन अब दूसरे स्लैप में प्रशासन की ढिलाई का नजायज लाभ उठाकर लोग बीमारी के सकंजे में धसते जा रहे है।

हालांकि हाल ही में सरकार ने बीमारी की चैन को तोडऩे के लिए कई कड़े निर्णय लिए है। लेकिन इसके बावजूद बीमारी काबू में आने के बजाय गांवो के लोगों को अपनी चपेट में जकड़ती चली जा रही है। जिसका टेस्ट की रिपोर्ट सीधा उदाहरण है। हालांकि प्रशासन ने सप्ताह के दो दिन छुट्टियां करने के साथ साथ दुकानें बंद करने का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक निर्धारित कर रखा है।लेकिन इस दौरान भी लोगों के संक्रमित होने की संख्या का बढऩा सभी के लिए चिंता का विषय है। जाहिर सी बात है कि लोग कहीं न कहीं कोविड 19 नियमों में लापरवाही कर खुद के साथ साथ औरों को भी संकट में धकेल रहे है। कोरोना बीमारी पर अंकुश लगे इसके लिए स्वास्थ्य टीमें, राजनीतिक पार्टियां लगातार लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना, हाथ धोना व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिए जागरूक कर रहे है। कोरोना बीमारी पर अंकुश लग सके, इसके लिए सभी को नियमों की पालना करना जरूरी है।