‘दिव्य हिमाचल में खबर छपते ही गोवंश का इलाज

By: May 8th, 2021 12:18 am

संस्था की टीम ने डाक्टर बुलाकर शुरू करवाया उपचार, पूर्व विधायक मनोहर धीमान ने किया था गोशाला का निरीक्षण

निजी संवाददाता- ठाकुरद्वारा
‘दिव्य हिमाचल में खबर छपते ही दूसरे ही दिन संस्था के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय वैटरिनरी डाक्टरों की टीम को बुलाकर गोवंश का इलाज करना शुरू किया। बता दें कि गोशाला की इस समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले पूर्व विधायक इंदौरा एवं उपाध्यक्ष सामान्य उद्योग निगम प्रदेश मनोहर धीमान ने डमटाल के कुछ लोगों को साथ लेकर गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग एक दर्जन के करीब गोधन घावों ओर अन्य बीमारियों से तडफ़ता देखा गया, जिस पर कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर फटकार भी लगाई और पूर्व विधायक ने गोशाला की दशा के बारे में मुख्यमंत्री को अगवत करवाने का भरोसा दिया, जिससे ‘दिव्य हिमाचल ने खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिस पर संस्था के कर्मचारी हरकत में आए गए।

बता दें कि ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल द्वारा संचालित गोशाला लगभग छह वर्ष पहले चलाई गई थी। हर बार इसकी देखभाल के लिए उसको ठेके ओर दे दिया जाता है और ठेकेदारों द्वारा भी गोवंश का ध्यान कम ही रखा जाता है, जबकि ठेकेदारों द्वारा उनके द्वारा दी गई बोली के आधार पर ही गोशाला का रखरखाव उनको दिया जाता है। इस बार भी लगभग तीन महीने पहले ही मंदिर प्रशासन द्वारा गोशाला को किसी संस्था को ठेके पर दिया गया है और संस्था ने भी सारे खर्चे को मद्देनजर रखते हुए ही गोशाला को बोली देकर ठेके पर लिया है। मंदिर प्रशासन द्वारा सब सहायता मिलने के बाद भी दर्जनो गोवंश गोशाला के बाहर और आसपास दिन-रात घूमता दिखाई देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App