हिमाचल में हर चौथा पॉजिटिव, पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी से ऊपर, टेस्टिंग लक्ष्य से ज्यादा

By: May 13th, 2021 12:08 am

कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी से ऊपर, टेस्टिंग लक्ष्य से 145 फीसदी ज्यादा

मस्तराम डलैल — शिमला

हिमाचल में कोविड की संक्रमण दर 26 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। इस आधार पर राज्य के भीतर टेस्ट में हर चौथा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। हालांकि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह हिमाचल में ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और कई गुणा हो रही टेस्टिंग है। हिमाचल में निर्धारित लक्ष्य से 145 फीसदी ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। अकेला कांगड़ा जिला में प्रदेश  के एक चौथाई सैंपल का रिकार्ड दर्ज हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तीन से लेकर नौ मई के बीच एक सप्ताह के ताजा आंकड़े चौकाने वाला खुलासा कर रहे हैं। इससे स्पष्ट हुआ है कि प्रदेश के कई जिलों में निर्धारित लक्ष्यों से कई गुना टेस्ट हो रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 170 फीसदी कोरोना टेस्ट के कारण 30.6 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है।

 सोलन जिला में ये प्रतिशतता 150 फीसदी से ज्यादा दर्ज हुई है और संक्रमण दर 31 फीसदी रिकार्ड की गई है। इसके मुकाबले मंडी जिला में सैंपलिंग टारगेट 106 फीसदी के साथ पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी से ज्यादा दर्ज हुआ है। सिरमौर जिला में कोरोना के टेस्ट 107 फीसदी लिए गए हैं, लेकिन संक्रमण दर 38 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज हुई है। शिमला जिला में कुल लक्ष्य को हासिल करते हुए 100 फीसदी टेस्ट हुए हैं, लेकिन संक्रमण दर इस जिला में भी 34 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। सैंपलिंग को लेकर बिलासपुर जिला ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए इस समयावधि में कुल लक्ष्य के विरुद्ध 235 प्रतिशत से ज्यादा टेस्ट किए हैं। इस जिला में संक्रमण दर 23 फीसदी दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन से लेकर नौ मई तक एक सप्ताह के जारी आंकड़ों में यह स्पष्ट किया है कि इस समयावधि में प्रदेश में 316 मौतें हुई हैं। इस दौरान राज्य भर में मृत्यु दर 1.17 फीसदी दर्ज हुआ है। रिकार्ड तोड़ कुल लक्ष्य के विरुद्ध 145 फीसदी से ज्यादा टेस्ट होने के कारण एक्टिव मरीजों की संख्या भी 36 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App