बाजरे का बीज ले लें किसान, हमीरपुर में कृषि विभाग के पास मक्की-चरी की खेप भी पहुंची

कार्यालय संवाददाता- हमीरपुर

कृषि विभाग के पास मक्की, चरी व बाजरे का बीज पहुंच गया है, जिसे ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है। इसके अलावा बीज की सप्लाई लाइसेंस होल्डर डिपुओं और सेल सेंटरों में भी मुहैया करवाई जा रही है, ताकि किसानों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी के बीज मिल सकें। अगर हमीरपुर ब्लॉक की बात करें तो ब्लॉक के सात डिपुओं में चरी की 170 क्विंटल खेप पहुंचा दी गई है। जल्द ही संबंधित डिपुओं में मक्की और बाजरे का बीज पर मुहैया करवा दिया जाएगा, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। कृषि विभाग ने कुठेड़ा, चलोखर, मौंही, धनेड़, झनियारा, दडूही और लाहलड़ी डिपो में डिमांड के मुताबिक चरी का बीज पहुंचा दिया है। जल्द ही नाल्टी, मझोग, तियादकड़, झनियारी देवी, बाड़ी फरनोल और याह लोहाखरियां डिपो में भी चरी की खेप पहुंचने वाली है।

किसानों को चरी 31 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी। मक्की व बाजरे का बीज भी जल्द ही लोगों को घरद्वार तक पहुंचाया जाएगा। जो शेष पंचायतों के लोग रह जाएंगें, वे गुरुवार व शुक्रवार तक जिला मुख्यालय स्थित कृषि ब्लॉक कार्यालय से बीज खरीद सकते हैं। कृषि विभाग की मानें तो जिला में अब तक मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है। वहीं, ब्लॉक हमीरपुर के कृषि प्रसार अधिकारी डा. अशोक कुमार का कहना है कि ब्लॉक के सेंटर पर ज्यादा भीड़ न हो इसके चलते ब्लॉक के लाइसेंस होल्डर डिपुओं को भी बीज की सप्लाई की जा रही है, ताकि लोगों को घरद्वार के नजदीक ही बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। ब्लॉक के अंतर्गत करीब 25 पंचायतें पड़ती हैं।